21 व 22 को सभी थानों में होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
डीसी कुमुद सहाय ने जिले के सभी थानों में 21 व 22 अक्तूबर को वैध अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है.
जामताड़ा. विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने जिले के सभी थानों में 21 व 22 अक्तूबर को वैध अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है. सभी वैध शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि को अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे. नारायणपुर थाने में बीडीओ, करमाटांड़ थाने में बीडीओ, नाला/बिंदापाथर थाने में बीडीओ नाला, फतेहपुर थाने में बीडीओ फतेहपुर एवं कुंडहित/बागडेहरी थाने में बीडीओ कुंडहित को प्राधिकृत किया गया है. 21 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से जामताड़ा/मिहिजाम थाना व 22 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से करमाटांड़/ नारायणपुर/नाला/ बिंदापाथर/ फतेहपुर/कुंडहित/बागडेहरी थाने में शस्त्रों का भौतक सत्यापन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है