मुस्लिमों के पिछड़ेपन दूर करने के लिए बने योजना : डॉ नबी अख्तर
झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस सामाजिक संगठन ने रविवार को झारखंड के अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन में सुधार को लेकर बैठक की.
जामताड़ा. झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस सामाजिक संगठन ने रविवार को झारखंड के अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन में सुधार को लेकर बैठक की. अध्यक्षता जामताड़ा मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिलाध्यक्ष नाजीर हुसैन ने की. उन्होंने कहा कि झारखंड के अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को इंडिया गठबंधन के हेमंत सरकार से रोजगार की बहुत आस है. राज्य सरकार अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लिए अलग से वार्षिक कार्ययोजना और बजट बनाये. मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव डॉ नबी अख्तर ने कहा कि अल्पसंख्यक मोमिन समाज को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ कर ही उन्नति के पथ पर लाना मुमकिन है. मौके पर अब्दुल रकीब रहमानी, इम्तियाज अंसारी, हबीब अंसारी, रिजवानुल हक, खालेक जमां, सद्दाम हुसैन, शफीक आलम, मुख्तार अंसारी, इमरान अंसारी, वसीम अहमद, मुस्ताक शेख, शमीम अख्तर, निमाजी अंसारी, तनवीर आलम, महमूद अंसारी, मौलाना मुस्तफा, मौलाना ताहिर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है