पाकुड़. जिले भर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों ने रैली निकाल पौधरोपण के लिए जागरूक किया, तो वहीं कई जगहों पर पौधा लागकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के प्रभारी अध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद ने कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही नहीं, बल्कि ऐसे अनेकों शुभ घड़ी पर एक पौधे लगाना चाहिए. कहा कि आज के इस बढ़ती गर्मी को हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर नियंत्रित कर सकते हैं. कुछ क्षेत्र में जहां पेड़ों की संख्या अधिक है वहां में तापमान में कमी देखी गयी है. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सादिश उज्ज्वल बेक, सचिव अजय कुमार गुड़िया, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, नुकुमुदिन शेख, संजीव कुमार मंडल, सहायक गंगाराम टुडू, अजफर हुसैन विश्वास, समीर कुमार मिश्रा, राजीव झा सहित अन्य मौजूद थे.
एसबीआइ ने पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरुकता रैली
वहीं एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मुख्य प्रबंधक अजीत तिर्की, संजय श्रीवास्तव व कुमार गौरव के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गयी. जागरुकता रैली स्टेट बैंक मुख्य शाखा से लेकर अटल चौक तक निकली. क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ पौधे पृथ्वी का धरोहर है. यदि हमारा धरोहर समाप्त हो जाय तो जीवन मुश्किल है. जेएसएलपीएस की ओर से शहरकोल गांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं ने रंगोली बनाकर पर्यावरण बचाव को लेकर संदेश दिया. मौके उमेश कुमार, संतोष कुमार मंडल आदि मौजूद थे. केकेएम कॉलेज में आदिवासी छात्र संघ की ओर से भी पौधरोपण किया गया. उपस्थित छात्र छात्रों ने प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की अपील की. बताया कि यदि जागरूक होकर प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाए तो हमारा पर्यावरण संतुलन बना रहेगा और लोग निरोग जीवन जियेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है