कार्यक्रम जनता व प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने का है मंच : आइजी
जिले में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन तीन स्थानों पर किया गया.
जामताड़ा. जिले में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन तीन स्थानों पर किया गया. जिले के नागरिकों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए प्रशासन से संपर्क किया. कार्यक्रम का आयोजन जेबीसी प्लस-टू उच्च विद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पबिया नारायणपुर और राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में हुआ. जेबीसी उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आइजी सह निदेशक जेएपी हजारीबाग के शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी चंद्र शेखर उपस्थित थे. इस दौरान सभी की शिकायत सुनकर त्वरित समाधान की प्रक्रिया शुरू हुई. कुल 55 विभिन्न आवेदनों को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गये. बताया कि जामताड़ा जेबीसी प्लस टू विद्यालय के शिविर में 24, पबिया डायट में 18 व राजकीयकृत प्लस टू उवि नाला में 13 आवेदन आये. आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम नागरिकों और प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने का एक प्रभावी मंच है. इस प्रयास से हम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर पा रहे हैं. भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी राजेश मंडल आदि मौजूद थे. घरेलू हिंसा व शराब बिक्री पर रोक लगाने के पड़े आवेदन नारायणपुर. डायट पबिया में जन शिकायत समाधान शिविर लगाया गया. इसमें करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के फरियादी पहुंचे. फरियादियों का आवेदन स्वीकार करने और समस्याओं के समाधान के लिए एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर मनोज महतो, थाना प्रभारी मुराद हसन, अभय कुमार, बीडीओ मुरली यादव, अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता, करमाटांड़ सीओ चुनाराम मुर्मू, सीआइ निरंजन मिश्रा मौजूद ते. शिविर में जमीन विवाद, घरेलू हिंसा, मारपीट, एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने, साप्ताहिक हटिया में शराब बिक्री पर रोक लगाने आदि को लेकर आवेदन दिया गया. पबिया के सोनू सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. कहा पहले यहां एंबुलेंस थी, लेकिन किसी कारण से हटा दिया गया है. वहीं करमाटांड़ की संजू देवी, पति राजेश मंडल, कौशल्या देवी, पति नुनुलाल मंडल भी फरियाद लेकर पहुंचे. इन लोगों ने कहा कि जमीन विवाद में मारपीट हुआ था, जिसमें संजू देवी, कोशिला देवी को काफी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था. थाने में कांड संख्या 119/24 दर्ज है, लेकिन थाना से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले में न्याय की गुहार लगाई. पुलिस पदाधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया. वहीं राजदेव सिंह अपने पड़ोसी के द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लेकर पहुंचे. नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह गांव निवासी है. कहा थाने में आवेदन दिया गया है. मामले में पंचायती भी हुई थी, लेकिन पड़ोसी मानने को तैयार नहीं है. दोनों थाना क्षेत्र से जमीन विवाद के कई मामले आए, जो संबंधित सीओ को समर्पित किया गया. वहीं रानीडीह गांव के नाजिर ने पबिया साप्ताहिक हटिया में महुआ शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया. कहा कि प्रत्येक सप्ताह हटिया में शराब बिक्री होती है, जिसमें युवा नशे का सेवन करते हैं. इस प्रकार नारायणपुर थाना क्षेत्र से नौ और करमाटांड़ थाना क्षेत्र से नौ मामले आए. मौके पर मुखिया जलसिंह बेसरा, मुखिया नारायण मंडल, पीएलवी कार्तिक दत्ता, विजय मंडल, प्रदीप रजक, श्रीनाथ गोराई आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है