14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेसलिंग खेल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी छत्तीसगढ़ रवाना

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 46वें राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड से 24 खिलाड़ी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए.

फोटो – 01 छत्तीसगढ़ रवाना होते खिलाड़ी संवाददाता, जामताड़ा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 46वें राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड से 24 खिलाड़ी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए. यह प्रतियोगिता दो से पांच अगस्त तक होगी. आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे बताया कि आर्म रेसलिंग खेल में झारखंड प्रथम बार भाग ले रहा है, जो कि झारखंड के लिए गर्व की बात है. खिलाड़ियों के साथ टीम कोच के रूप में सूरज कुमार पासवान, टीम मैनेजर अनिल साहू, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ भास्कर चांद छत्तीसगढ़ गये हैं. आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष रवि शंकर, डीडी भंडारी, सुरजीत झा, संजीव झा, नितेश सेन, रणदीप गुप्ता, अमित मंडल, अमित राय ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. झारखंड से ये खिलाड़ी ले रहे हैं भाग- जामताड़ा जिला से अंश कुमार सिन्हा, शैलेश कुमार दास, मो सैफ, आदित्या टुडू, अरमान कुमार, सुनील यादव, गोरंगो सिंह, मिलन सिंह, फिरदौस अंसारी व थॉमस कट्टे भाग ले रहे हैं. वहीं रांची जिले से स्वमजीत पोद्दार, आयुष राज, नितिन राज, आर्यन कुमार सिंह, मुन्ना तुरी, धीरज कुमार साहू, पूर्वी सिंहभूम जिला से सौरभ मंडल, सुजल कुमार दास, दीपक कुमार, रवींद्र सिंह मुंडा, रोहित लोहार, देवघर जिला से दशरथ माहता व सोनी कुमारी, गोड्डा जिला से पीयूष कुमार साह भाग ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें