महिला हिंसा उन्मूलन के लिए दिलायी गयी शपथ

प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को महिला हिंसा उन्मूलन के लिए जागरुकता रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:28 PM

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को महिला हिंसा उन्मूलन के लिए जागरुकता रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. बीडीओ मुरली यादव ने कर्मियों सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं को महिला हिंसा के विरुद्ध पहल करने की शपथ दिलायी. इसके बाद जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरुकता रैली नारायणपुर ब्लॉक प्रांगण से आरंभ होकर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लौट गयी. बीडीओ ने कहा कि हम सभी को महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए. मौके पर प्रमुख अंजना हेंब्रम, महिला पर्यवेक्षिका न्योति दास, हीरा देवी, पिंकी ओझा, सरस्वती देवी, रेणु कुमारी, दुलेश्वर देवी, निशा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version