नशा मुक्त भारत बनाने की दिलायी गयी शपथ
नजातीय संध्या (डिग्री) महाविद्यालय, मिहिजाम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -02 की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान आयोजित की गयी.
मिहिजाम. जनजातीय संध्या (डिग्री) महाविद्यालय, मिहिजाम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -02 की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया. छात्राओं को भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलायी. कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा ने कहा कि आज के समय में हमारे देश के युवा नशे की लत से ज्यादा शिकार होते जा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण डिप्रेशन है. युवा वर्ग फैशन, दिखावा और दोस्तों के कारण नशे की गिरफ्त में आकर नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. मौके पर प्रो अरविंद कुमार सिन्हा, प्रो सतीश शर्मा, प्रो पूनम कुमारी, अर्चना गुप्ता, श्रेया, जसप्रीत, अंशु, स्नेहा, विश्वजीत, कृष्णा, सौरभ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है