जामताड़ा कोर्ट. डालसा की ओर से वीर कुंवर चौक में मंगलवार को पीएलवी राजेश दत्त ने जागरुकता शिविर लगाया. बताया कि प्रकृति ने कुछ अधिकार मनुष्यों को जन्म से ही प्रदान किया है. पृथ्वी पर मौजूद हर व्यक्ति इंसान होने के नाते अधिकारों के हकदार हैं. नागरिकों को सुख, शांति और व्यवस्था के लिए बहुत से अधिकार दिए गए हैं, जिन्हें मानव अधिकार के रूप में जाना जाता है. किसी भी व्यक्ति के जीवन स्वतंत्रता, समानता और प्रतिष्ठा का अधिकार ही मानव अधिकार है. इसमें राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकार भी शामिल हैं. मानव अधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग अपने अधिकारों को जान सकें. प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को भारत में मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. मानव अधिकार हर व्यक्ति को दिए गए मूल अधिकार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है