Loading election data...

पीएम ने 10 वर्षों में किये हैं कई कल्याणकारी काम : डॉ लोइस

भाजपा का संकल्प पत्र पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:56 PM

जामताड़ा. बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को भाजपा का संकल्प पत्र पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने जारी किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, भाजपा नेता वीरेन्द्र मंडल आदि थे. मौके पर पूर्व मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के लिए 10 वर्षों में जनहित में व कल्याण के लिए काम किये हैं. कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र को सभी के हित में रखकर बनाया गया है. 10 साल पहले देश किस स्थिति में था और आज देश कहां पहुंचा. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. कहा कि गरीब, किसान, महिला, युवाओं को मोदी की गारंटी के रूप में देशवासियों को विश्वास दिलाया गया है. कहा कि आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा. भाजपा देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती. हमारे लिए दल से बड़ा देश है. नारीशक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है. हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम सीएए लेकर आए. कहा कि 21वीं सदी के भारत की बुनियाद, भाजपा तीन तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है. पहला है सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा फिजिकल इंस्फ्रास्ट्रक्चर और तीसरा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है. कहा कि हमारे देश में अर्बनाइजेशन को पहले की सरकारें चुनौती माना करती थी. भाजपा इसे अवसर के रूप में देखती है. हम देश में नए- नए सैटेलाइट टाउन्स बनाएंगे, जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे. रोजगार के नए अवसर बनायेंगे. मौके पर परितोष सोरेन, सुनील हांसदा, सुमित शरण, अनूप पांडेय, मनीष दुबे, सुजाता भैया आदि थे.

Next Article

Exit mobile version