जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में गणित दिवस मनाया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने गणित दिवस के महत्व को बताया. छात्रा मंताशा ने शानदार नाटक प्रस्तुत किया, जो गणित दिवस के महत्व और श्रीनिवास रामानुजन के योगदान पर आधारित था. इस नाटक ने दर्शकों को गणित के प्रति प्रेरित किया और गणित की दुनिया को और अधिक रोचक तरीके से पेश किया. रामस्वरूप पांडेय ने गणित दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला. बताया कि गणित हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो हर क्षेत्र में उपयोगी है. उन्होंने गणितज्ञों के योगदान के महत्व को भी समझाया. वहीं गणित की अध्यापिका नीरा माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अध्यापिका दीक्षा रावत व अन्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को गणित के महत्व को समझने और गणित में रुचि बढ़ाने का अद्वितीय अवसर प्रदान किया. मौके पर शिक्षक सुभाष चंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है