मिहिजाम. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताडा में शनिवार को 62वां केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य मुख्य विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता व एसबीआइ जामताडा के नवलकिशोर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और छात्र जीवन में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा कर बच्चों को शिक्षा के महत्व को लेकर प्रेरित किया. इस अवसर पर अर्चना कुमारी ने अपना विचार साझा की. इस दिन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया. मौके पर बच्चों ने संगीत अध्यापिका कामक्षी यादव के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया. संगीत नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने माहौल को संजीवनी प्रदान किया. प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद ने केंद्रीय विद्यालय जामताडा की यात्रा को साझा किया. विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कहा कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्देश्य छात्रों को न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है बल्कि उन्हें जीवन के हर पहलू में सक्षम बनाना भी है, ताकि वे भविष्य में अपने समाज और देश की सेवा कर सकें. आयोजन में सभी शिक्षकों ने अपना सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है