पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था को लेकर किया मॉक ड्रिल
दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.
नारायणपुर. प्रखंड परिसर में शनिवार को उपायुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. मौके पर सर्जेंट किशोर कुमार और सर्जेंट मेजर बृजेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. मॉक ड्रिल में नारायणपुर थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया गया. नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी शामिल रहे. इसके अलावा आइआरबी, के महिला और पुलिस जवानों के अलावा जिला पुलिस बल भी शामिल हुए. जवानों ने पूजा और भीड़ भाड़ के दौरान उत्पन्न विवाद से निपटने के लिए अभ्यास किया. कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में हम अच्छे से उसका समाधान करेंगे. पुलिस के जवानों ने कहा कि जिला प्रशासन इस बार काफी सख्त है. दुर्गा पूजा सभी लोग मिलजुल कर और शांतिपूर्ण माहौल में बनायें. अफवाह या लोगों को जो लोग भड़काएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है