Jharkhand news, Jamtara news : जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने 3 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शिकरपोसनी, महेशपुर एवं बरियारपुर गांव से इन साइबर अारोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक फरार साइबर अारोपी मिथुन मंडल के पिता सुरेश मंडल समेत बजरंग पोद्दार और मंतोष पंडित शामिल है. जानकारी के अनुसार, सुरेश मंडल के खाते से पैसे का ट्रांजैक्शन हुआ था. वहीं, इनमें से गिरफ्तार 2 आरोपी पहले भी साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है.
गिरफ्तार तीनों साइबर आरोपियों के संबंध में थाना प्रभारी एसके चौधरी ने बताया कि साइबर अपराध के जरिए इन लोगों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है. फरार आरोपी मिथुन मंडल एवं बजरंगी का आलीशान निर्माणाधीन मकान है, जबकि मिथुन और मंतोष दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इनके पास आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं है. बताया कि एक सप्ताह पूर्व मिथुन मंडल के बहनोई मिर्गा गांव निवासी धनेश्वर पर भी साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज हुआ है.
गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से मोबाइल, सीमकार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात बरामद हुए हैं. एएसआई नरेंद्र प्रसाद के बयान पर साइबर थाना में कांड संख्या 34/20 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं, दूसरी ओर बजरंग पोद्दार के परिजनों का कहना है कि वह महाराष्ट्र के पारली में जीके कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेकेदारी का काम था. डेढ़ वर्ष बाद वह अपने घर लौटा है. परिजनों का कहना है कि साइबर अपराध से उसका कोई लेना-देना नहीं है. गलत तरीके से उसका नाम दे दिया गया है. इस संदर्भ में एक आवेदन साइबर थाना प्रभारी एवं एसपी के नाम से दिया है, जिसमें दर्जनों ग्रामीण सहित शिकरपोसनी पंचायत के मुखिया एवं उप मुखिया ने भी दस्तखत किये हैं.
बता दें कि जामताड़ा साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता है. यहां से साइबर क्राइम की हर गतिविधियां संचालित होती है. हर बार साइबर क्राइम को लेकर साइबर थाना में मामला दर्ज होता है. हर बार गिरफ्तारी होती है. इसके बावजूद साइबर क्राइम रूक नहीं रहा है.
Posted By : Samir Ranjan.