पुलिस ने दो फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को बागडेहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:17 PM
an image

कुंडहित. दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को बागडेहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को सुगनीबासा गांव के फुचीपाड़ा टोला निवासी श्रीदेव हेंब्रम व मुड़ाबेरिया के श्याम उर्फ श्यामलाल बाउरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. श्रीदेव हेंब्रम पर आपराधिक षड़यंत्र करने और छेड़खानी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं श्याम उर्फ श्यामलाल बाउरी के विरुद्ध दारू का अवैध कारोबार करने के आरोप है. वर्ष 2020 से मुकदमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version