पुलिस ने हत्या के दो आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को हत्या मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
नारायणपुर. पुलिस ने बुधवार को हत्या मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इसी वर्ष फरवरी में पुलिस ने जबरदहा गांव से अनिल सोरेन का शव बरामद किया था. मृतक की पत्नी कुसमी टुडू ने नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत की थी. इसमें पड़ोस के ही चार लोगों पर पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया था. इस आलोक में नारायणपुर थाना कांड संख्या 19/2024 दर्ज था. मामले में पुलिस के अनुसंधान चल रही थी. थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दो अभियुक्त छोटका सोरेन और सुरेश सोरेन (जो रिश्ते में पिता पुत्र हैं) को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है