Loading election data...

बाइक, स्कूटी और 8 हजार रूपए नगद के साथ दो साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जामताड़ा में साइबर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 1:33 AM

जामताड़ा : साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की कार्रवाई जामताड़ा साइबर थाना पुलिस की ओर से तेज कर दी गई है. एक के बाद एक सफलता साइबर थाना पुलिस को मिल रही है. शुक्रवार को तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद दो और साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. शनिवार को दो साइबर अपराधी सुशांत दास और राहुल दास को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.

दोनों साइबर आरोपी जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोई का रहने वाला है. दोनों की गिरफ्तारी शहर के अंदर से की गई है. नगद 8 हजार रूपए सहित पुलिस एक बाईक और स्कूटी भी बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में साइबर अपराधियों ने कई अपराध के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

आरोपी सुशांत का भाई पूर्व में जा चुका है जेल

जानकारी के अनुसार दोनों साइबर अपराधी सुशांत और राहुल जामताड़ा शहर की ओर आया था. इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली. साइबर थाना पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जाल बिछाया जिसमें दोनों आरोपी फंस गया. साइबर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया और स्वीकारोक्ति के आधार पर जांच शुरू की.

जिसमें साइबर अपराध से जुड़े कई साक्ष्य मिला है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुशांत का भाई पूर्व में साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है. वहीं इसके दो सहयोगी वापन दास और सपन दास फरार है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इ-वॉयलेट के माध्यम से लूटी गई राशि को विभिन्न खातों में करता था ट्रासंफर

गिरफ्तार साइबर आरोपी फिशिंग के जरिए लोगों के बैंक खाते से उड़ाए गए रूपए को विभिन्न ई-वॉयलेट के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों एवं इ-वॉलेट में ट्रांजेक्शन करने का कार्य करता था. गिरफ्तारी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल में कई इ-वॉयलेट का एप पाया गया. जिसमें जांच के दौरान कई खातों में राशि ट्रांसफर किए जाने की जानकारी मिली है. पुलिस जब्त सभी मोबाइल को खंगालने में जुटी है.

नगदी, बाईक, स्कूटी, मोबाइल समेत कई चीजे हुई बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के पास से नगद 8000 रुपए के अलावा एक बाइक, एक स्कूटी, 5 मोबाइल, 11 सिमकार्ड, 1 चेकबुक, 8 एटीएम कार्ड और 2 पासबुक बरामद किया है. दोनों अपराधियों को पुलिस ने मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version