23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने शांतिपूर्ण दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर किया फ्लैग मार्च

थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो एवं थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने फ्लैग मार्च किया.

फोटो- 17 फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं जवान प्रतिनिधि, नाला नाला थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो एवं थाना प्रभारी प्रदीप राणा की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च नाला थाने से निकल कर नाला, आमबागान स्थित बजरंग बली चौक, प्रखंड कार्यालय, कॉलेज मोड़ होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया. फिर नाला थाना पहुंचकर समाप्त हुआ. एसडीपीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न हो. इसको लेकर नाला बाजार में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. दुर्गापूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा.कहा कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा में सदैव तत्पर है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर पुलिस की नजर है. इसलिए किसी समुदाय को आहत करने वाली तथा सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली पोस्ट करने से बचें. कहा कि नाला थाना क्षेत्र अत्यंत शांतिपूर्ण इलाका है इसलिए इसे बरकरार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें