पुलिस ने चार गैलन अवैध हड़िया शराब किया नष्ट
पुलिस ने पांचमोहली गांव के समीप अवैध रूप से हड़िया शराब निर्माण भट्टी पर छापेमारी कर भट्टी को नष्ट कर दिया.
बिंदापाथर. पुलिस ने पांचमोहली गांव के समीप अवैध रूप से हड़िया शराब निर्माण भट्टी पर छापेमारी कर भट्टी को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी बालाजी राजहंस के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी बी राम, जयकरण पासवान, जयदेव मुर्मू, रतन हेंब्रम सहित पुलिस कर्मियों ने अवैध भट्टी पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस आने के भनक लगते ही अवैध शराब निर्माण में जुटे लोग भाग निकले.पुलिस ने भट्टी एवं सैकड़ों मिट्टी का हांड़ी को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि करीब चार गैलन हड़िया शराब, 10-12 केजी बाखर, चावल सहित शराब बनाने के रॉ मेटेरियल बरामद किया गया. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. बताया कि अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की जा रही है. बहुत जल्द ही इससे जुड़े लोगों को हिरासत में लिया जायेगा. मालूम हो कि पांचमोहली, माड़ालो इलाके में इससे पहले भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शराब माफिया हड़िया शराब निर्माण चोरी छुपे करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है