पुलिस ने गड्ढे में जमा पानी से निकलवाया शव
कालीपाथर मौजा अंतर्गत नाग मंदिर के पीछे गड्ढे में जमा पानी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया.
फतेहपुर. कालीपाथर मौजा अंतर्गत नाग मंदिर के पीछे गड्ढे में जमा पानी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. सुबह जब ग्रामीण शौच के गए थे तो देखा कि एक शव गड्ढे के पानी में है. यह खबर सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव गड्ढे से बाहर निकलवाया. सूचना पाकर परिजनों ने आकर शव की पहचान की. बताया कि मृतक धनपति पंडित (32) मोहलीडीह गांव का निवासी है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मसलिया थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव निवासी भरत चंद्र पंडित का बेटा धनपति पंडित (32) मानसिक रूप से विक्षिप्त था. बीते दो दिनों से घर से गायब था. फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वजनों का कहना है कि मृतक धनपति पंडित मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है