पुलिस ने लापता बच्चे को जमालपुर से किया बरामद
जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम में शिकायत के बाद 24 घंटे में ही पुलिस ने लापता मासूम बच्चे को बरामद कर लिया है.
मिहिजाम. जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम में शिकायत के बाद 24 घंटे में ही पुलिस ने लापता मासूम बच्चे को बरामद कर लिया है. मिहिजाम के भागा गांव की मोनिका हांसदा ने मंगलवार को जामताड़ा जेबीसी प्लस टू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उनके दो वर्ष के बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने बच्चों को बिहार के जमालपुर से बरामद कर लिया. जमालपुर में यह बच्चा मोनिका हांसदा के पति अमरदीप मुर्मू के क्वार्टर से बरामद हुआ है. मोनिका के पति अमरदीप रेल कारखाना जमालपुर में काम करते हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है