15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने अवैध रूप से कोयला उतार रहे डंपर किया जब्त

चितरा इसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने चलाया छापेमारी अभियान

फोटो – 06 बिंदापाथर थाना पर जप्त डंपर बिंदापाथर. चितरा-जामताड़ा सड़क पर सोरानपाड़ा गांव के समीप एसपी माइंस चितरा के सुरक्षा कर्मी व बिंदापाथर पुलिस ने संयुक्त रूप से डंपरों से हो रहे काेयला चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई कर रहे डंपर से अवैध रूप से कोयला उतारने के दौरान एक डंपर को जब्त किया. जब्त डंपर डब्ल्यूबी-37 ए 0958) को बिंदापाथर थाने में रखा गया है. चितरा इसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी अनूप कुमार के आवेदन पर बिंदापाथर थाने में डंपर मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डंपर का चालक भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक डंपर से कोयला ढुलाई की जाती है और चालक रास्ते में ही गाड़ी खड़ी कर डंपर से अवैध रूप से कोयला उतार कर बेच देते हैं. इसी क्रम में इसीएल के सुरक्षा कर्मी ने डंपर को पकड़ा है. इस छापेमारी अभियान से डंपर चालकों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें