नाला. आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क के महेशमुंडा चेकपोस्ट पर नाला थाने के एसआइ सहोदर तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी 46 सी 8660) से नकद 6 लाख 40 हजार रुपये जब्त किया गया. सभी नोट 500 रुपये का है. इस स्कॉर्पियो में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे. पूछताछ के दौरान वाहन चालक का कहना था कि वे लोग राजगंज से आसनसोल जाने के लिए भाड़ा पर लिया था. उनको इस पैसे के बारे में कुछ पता नहीं है. सूचना मिलते ही नाला थाना प्रभारी सुदीप पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. नाला थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल बाहर से बरामद पैसे एवं गाड़ी को जब्त कर नाला थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. बताया कि यह पैसा नैतिक है या अनैतिक, इसकी जांच करने के बाद ही पता चलेगा. बरामद पैसे का सही कागजात दिखाने के बाद लोगों को छोड़ दिया जायेगा. फिलहाल गाड़ी में सवार तीन लोगों से पैसे के बारे में पूछताछ की जा रही है. मौके पर सीआइ श्याम सुंदर बेसरा उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर कुंडहित प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार शाम को कुंडहित थाना क्षेत्र के खुदमल्लिका चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत हेंब्रम ने एक बाइक की डिक्की से 6 लाख 67 हजार 850 रुपये जब्त किया था. इसके तहत कुंडहित थाने में कांड संख्या 18- 2024 दर्ज कराया गया है.
BREAKING NEWS
वाहन चेकिंग के दौरान महेशमुंडा चेकपोस्ट से नकद 6,40 लाख जब्त
आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क के महेशमुंडा चेकपोस्ट पर 6.40 लाख रुपये ज्ब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement