थाना प्रभारी लंबित कांडों का करें त्वरित निष्पादन : एसडीपीओ

जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:53 PM

जामताड़ा. जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की समीक्षा की. इस दौरान एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों से मासिक अपराध से संबंधित जानकारी ली. एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं केसों का रिव्यू करते हुए अनुसंधान और बेहतर तरीके से करने को कहा. पब्लिक के साथ सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में जोर दिया गया. विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए चिह्नित अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि नववर्ष पर विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है वैसे स्थानों में गश्ती करें. गोष्ठी में सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार यादव, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन तिवारी, करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version