profilePicture

पुलिस ने होली और जुमे को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

होली एवं जुमे की नमाज शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया.

By JIYARAM MURMU | March 13, 2025 7:26 PM
an image

कुंडहित. होली एवं जुमे की नमाज शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व सीओ सीताराम महतो एवं थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया. फ्लैग मार्च कुंडहित शहर में निकाला गया. फ्लैग मार्च कुंडहित थाना परिसर से निकाला गया. इस दौरान अधिकारियों और जवानों ने कुंडहित बाजार का भ्रमण किया. लोगों से शांति एवं सद्भाव के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की. अंचल अधिकारी सीताराम महतो बताया कि होली एवं रमजान को देखते हुए थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. होली में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आपत्तिजनक अश्लील गाना बजाने पर डीजे जब्त कर संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version