फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने की निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

नारायणपुर थाना क्षेत्र में रविवार को थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया व लोगों से निर्भीक होकर मतदान की अपील की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:04 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र में रविवार को थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. यह मार्च नारायणपुर थाना परिसर से शुरू होकर डोकीडीह, कोरीडीह, दखनीडीह, राजाभीठा, पहाड़पुर, रूपडीह और मुरलीपहाड़ी तक गया. फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से 20 नवंबर को निर्भीक और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या या धमकी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मतदाताओं के साथ है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मार्च के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चालकों की डिक्की की तलाशी ली. जवानों ने भी मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि सभी मतदान केंद्रों पर उनकी सख्त निगरानी होगी. किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क करने का आग्रह किया गया. फतेहपुर बाजार में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: फतेहपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को फतेहपुर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस का फ्लैग मार्च फतेहपुर मोड़, बस स्टैंड, हाई स्कूल, फुटानी चौक, हटिया व मुख्य बाजार होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस टीम और जवानों ने आम नागरिकों से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version