पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की रहेगी कड़ी निगरानी : एसपी
एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को बिंदापाथर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस-पब्लिक मिट का भी आयोजन किया.
बिंदापाथर. एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को बिंदापाथर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस-पब्लिक मिट का भी आयोजन किया. इसमें प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार, नाला पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह भी शामिल हुए. एसपी ने विभिन्न रिकॉर्ड पंजी का अवलोकन किया. कहा कि बिंदापाथर थाने का सभी कार्य संतोषजनक रहा है. 28 दिसंबर तक बिंदापाथर थाने में कुल 94 मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें से 63 मामलों का निष्पादन किया गया है. कहा ज्यादातर मामले मारपीट से संबंधित थे. जिसमें से एक महत्वपूर्ण मामला लूट कांड का भी था, जिसका बिंदापाथर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. इसके लिए थाना प्रभारी के साथ साथ पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने बताया कि नये साल के लिए जिले के तमाम पिकनिक स्पॉटों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों को दिया गया है कि किसी भी तरह की छेड़खानी का कोई मामला ना आए. असामाजिक तत्ओं पर पुलिस का कड़ी निगरानी रहेगी. पुलिस-पब्लिक मिट का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र से आये विभिन्न गांव के लोगों ने हिस्सा लिया. क्षेत्र के लोगों ने हर जगह शांति पूर्ण रहने की बात कही. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कभी भी पब्लिक आकर अपनी बातों को रखेंगे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी लोगों से अपना मोबाइल नंबर शेयर करेंगे. कहा कि कहीं भी कुछ अनहोनी की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को खबर करें. मौके पर बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, उमेश सिंह, जयदेव मुर्मू, जितेंद्र कुमार, जिला विधिक सेवा से अमित कुमार सिंह, प्रेम सिंह, ग्रामीण ठाकुर मनी सिंह, संतोष सिंह, नंदलाल सिंह, सुभाष सिंह, सुबोध गोराई आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है