जिले में 1,29,112 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

जिले में आठ से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियाे अभियान चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से सम्मिलित रूप से चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:12 PM

जामताड़ा. जिले में आठ से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियाे अभियान चलाया जायेगा. यह स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से सम्मिलित रूप से चलाया जायेगा. इसमें शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. कार्यक्रम के प्रथम दिन बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. वहीं नौ व 10 दिसंबर को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. जिले में लक्षित बच्चों की संख्या 1,29,112 है. 888 टीम घर-घर का भ्रमण कर 1807 वैक्सीनेटरों के सहयोग से पोलियो की खुराक पिलायेगी. इसमें ट्रांजिट टीम की संख्या 28 है. जानकारी के अनुसार, अगस्त 2024 में पल्स पोलियो की उपलब्धि सराहनीय थी. 1,29,310 लक्ष्य के विरुद्ध 1,25,055 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया था. जामताड़ा प्रखंड में 49017, नारायणपुर में 40593, नाला में 20444, कुंडहित में 18001 बच्चों को पोलियाे की खुराक दी गयी थी. बूथ कवरेज 90.31 प्रतिशत रही थी. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिला आरसीएच पदाधिकारी जामताड़ा के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर-6200481800, 9905868690, 9852049888, 99737110516, 80841556823, 7004792426, 8825113563 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version