कुंडहित में 18030 बच्चों को दी जायेगी पोलियो की खुराक
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुई.
प्रतिनिधि, कुंडहित तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुई. डॉ उपलेन मरांडी ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के पहले दिन 8 दिसंबर को बूथ स्तर बूथ दिवस का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. नौ व 10 दिसंबर तक घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. प्रखंड में लक्षित बच्चों की संख्या 18030 है. बीडीओ जमाले राजा ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपस्थित अधिकारियों को शत प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर आपसी समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. बीपीएम को सभी स्कूलों में प्रभात फेरी निकलने का निर्देश दिया. मौके पर आयुष चिकित्सक तापस मंडल, एमपीडब्ल्यू सलीम खान, शिक्षा विभाग के बीपीएम एमडी जेएसएलपीएस से बीजेपी नूर जमाल शेख, एडमिन सौरभ भारत, सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है