राजनीतिक दल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में दें सहयोग : बीडीओ
बीडीओ के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ शफी आलम की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.
नारायणपुर. बीडीओ के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव एवं सीओ शफी आलम की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांग व अति वृद्ध मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. मतदानकर्मी चिह्नित मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका मतदान लेंगे. पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होगी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस दौरान सहयोग करें. सीओ ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए गतिविधियां करेंगे. एक जून को दुमका लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. बूथों पर पोलिंग एजेंट रखकर शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें. किसी प्रकार की अशांति न हो. इसका ध्यान रखें. इस बार मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. शांतिपूर्ण मतदान में सभी लोग सहयोग करें. पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है