मतदानकर्मियों को दायित्वों से कराया गया अवगत

न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा में तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व का प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:21 AM

जामताड़ा. विधानसभा आम चुनाव के सफल संचालन के लिए न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचापड़ा में तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्व का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय ने प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को उनके कार्य और दायित्व के बारे में समझाया. स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए आयोग के दिशा निर्देश में चुनाव को संपन्न कराने का निर्देश दिया. मतदान कर्मियों से उनके कार्य के विषय में पूछताछ की गयी. कर्मियों ने संतोषप्रद जवाब दिया. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर प्रशिक्षक अशोक चौधरी, हरि प्रसाद राम, एसएम इमाम, दुर्गेश कुमार दुबे, राजेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version