मतदान केंद्र सज-धज कर तैयार, उत्साहित दिखे मतदान कर्मी

लोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए कुंडहित प्रखंड पूरी तरह से तैयार है. झारखंड विधानसभा चुनाव के के तहत बुधवार को मतदान है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 8:38 PM
an image

कुंडहित. लोकतंत्र का महापर्व मनाने के लिए कुंडहित प्रखंड पूरी तरह से तैयार है. झारखंड विधानसभा चुनाव के के तहत बुधवार को मतदान है. इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों को सजाने-संवारने का काम किया गया है. साथ ही मतदान केंद्रों पर तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. बुधवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वोटिंग के लिए प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदान कर्मी अपने-अपने ग्रुप के साथ इवीएम-वीवीपैट प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. मतदान कर्मियों में भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं क्षेत्र के लोग भी अपने-अपने मर्जी के मुताबिक अपना मताधिकार का उपयोग करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे है. कई मतदान केंद्रों पर सखी मंडल की महिलाओं की ओर से आकर्षक रंगोली बनाई गयी है और केंद्र को सजाने का कार्य किया गया है. बांग्ला और आदिवासी थीम पर मतदान केंद्रों पर चित्रकारी कर लोगों का ध्यान लोकतंत्र के महापर्व की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया है. प्रखंड के अधिकारी पूरी तरह से शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड तोड़ मतदान के लिए तैयार हो चुके हैं. सुरक्षा बलों की भी तैनाती हो गयी है. वहीं क्षेत्र की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. 66,729 मतदाता कुंडहित में करें मतदान कुंडहित में कुल 96 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिस पर 66,729 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 32906 महिला और 33823 पुरुष मतदाता हैं. प्रखंड में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1433, जबकि 85 से ऊपर उम्र के 277 मतदाता हैं. सभी मतदाता अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से दिए गए मतदाता सूचना पर्ची अथवा अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version