गड़बड़झाला. ग्रामीणों ने डीसी से की है तालाब खुदाई की जांच की मांग फोटो- 03 पॉपलेन मशीन से हो रही है नवनिर्माण तालाब की खुदाई जियाराम मुर्मू, जामताड़ा जिला से सटे दुलाडीह पंचायत अंतर्गत रानीगंज गांव में विकास के नाम पर धड़ल्ले से तालाबों का नवनिर्माण हो रहा है. इसके लिए खुदाई की जा रही है. यह ग्रामीणों के लिए बहुत ही खुशी की बात है, लेकिन यहां बिचौलिया की ओर से अपारदर्शितापूर्ण तरीके से काम किया जा रहा है. यह सबसे बड़े दुख की बात है. कार्यस्थल पर बिना सूचना बोर्ड लगाये ही तालाब निर्माण पूर्ण हो रहा है. इससे ग्रामीण अचंभित और अनभिज्ञ हैं. बिचौलिया की ओर से विभाग से तालाब निर्माण की स्वीकृति मिलते ही आव न देखते हैं ना ताव. उनका तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है, क्योंकि बिचौलिये ना ही जमीन की प्रकृति की जांच करते हैं और ना ही किसी की परवाह करते हैं, जिस जमीन पर तालाब निर्माण संभव नहीं है वहां भी जबर्दस्ती तरीके से तालाब की खुदाई कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा जामताड़ा से सटे दुलाडीह पंचायत अंतर्गत रानीगंज गांव में देखने को मिल रहा है. रानीगंज के मातकोमडीह टोला में एक तालाब की खुदाई हो रही है. उक्त स्थल पर बिचौलिया की ओर से तालाब निर्माण का सूचना बोर्ड नहीं लगाये जाने से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं कि आखिर तालाब निर्माण किस विभाग से हो रहा है. कौन से प्लॉट में बन रहा है, सरकारी है या निजी है. कितनी प्राक्कलित राशि से बन रही है और कौन से मद से बन रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि ग्रामीणों को अंधकार में रख कर काम किया जा रहा है. क्योंकि बिचौलिये तालाब निर्माण में इतना हावी हो चुके हैं कि ना ही ग्रामीणों का डर है और ना ही पदाधिकारी का. ग्रामीण विशेश्वर हेंब्रम, सोनालाल मुर्मू, लीलु मुर्मू, बबलू हेंब्रम का कहना है कि यहां जिस जमीन पर तालाब की खुदाई हो रही है उसमें जमीन की बहुत बड़ी गड़बड़ी देखी जा रही है और तालाब निर्माण में भी भारी अनियमितता देखने काे मिल रहा है. इसलिए ग्रामीणों ने इस तालाब खुदाई को उपायुक्त से संज्ञान में लेकर जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है