वाद विवाद प्रतियोगिता में पूजा, इशिका व आनंद ने मारी बाजी

समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 8:29 PM

फोटो – 05 प्रतियोगिता के मौके पर बच्चे, डीइओ व अन्य संवाददाता, जामताड़ा समग्र शिक्षा अभियान के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने किया. कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के जो बच्चे कान्वेंट स्कूल में नहीं पढ़ते हैं, उन्हें लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म के माध्यम से वैसी सुविधा व प्रतियोगी माहौल उपलब्ध कराया जाये जिससे हमारे प्रतिभावान बच्चे व युवा को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके. कहा प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. एपीओ उज्ज्वल मिश्र ने कहा कि यहां सभी बच्चे अपनी प्रतिभा के दम पर आए हैं. वाद विवाद के पक्ष में नारायणपुर प्रखंड की पूजा मंडल ने प्रथम, जामताड़ा की इशिका कुमारी द्वितीय और करमाटांड प्रखंड के आनंद मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग में गोरांग पाल ने प्रथम, रिद्धि कुमारी ने द्वितीय और शुभजीत बागटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एडीपीओ संजय कापरी ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में पुरस्कृत किया जायेगा. निर्णायक मंडली के रूप में शिक्षक विद्या सागर, सरयू पंडित, अध्यापिका फिलोरी अख्तर मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version