राज्य में गरीबों को पांच की जगह सात किलो दिया जायेगा चावल : डॉ इरफान
खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों से सीधा जुड़ा है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
फोटो – 14 इरफान अंसारी, मंत्री संवाददाता जामताड़ा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों से सीधा जुड़ा है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा राज्य के लगभग 5.5 लाख उपभोक्ताओं को राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी परिवार अनाज के अभाव में भूखा न रहे. कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल के तहत वंदना और सोहराय पर्व पर बेहतर गुणवत्ता वाली धोती, लूंगी और साड़ी का वितरण किया जायेगा. इस योजना में पूर्व में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों की जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चावल का वितरण पांच किलो से बढ़ाकर सात किलो किया जाएगा. राज्य में उत्पादित धान को झारखंड के बाहर नहीं भेजा जायेगा. सभी संसाधनों का उपयोग झारखंड के लोगों के लिए ही किया जायेगा. कहा कि झारखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी चावल घर-घर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि कोई भी परिवार वंचित न रह सकें. विभाग को और अधिक सक्षम बनाने के लिए 286 एजीएम की बहाली आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जायेगी. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा गलत कार्य करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी, जबकि अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है