धोखाधड़ी के आरोप में सालानपुर के पोस्टमास्टर गिरफ्तार
सालानपुर स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पोस्टमास्टर पर धोखाधड़ी कर लोगों से रुपये ठगने का आरोप है.
मिहिजाम. सीमावर्ती प. बंगाल के सालानपुर स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पोस्टमास्टर पर धोखाधड़ी कर लोगों से रुपये ठगने का आरोप है. बताया गया है कि डाकघर में विभिन्न स्कीमों में निवेश करने वाले लोगों को पोस्ट मास्टर कृष्णा प्रसाद शर्मा फर्जी स्टांप पेपर एवं रिसिप्ट देते थे. अपनी साख बनाए रखने के लिए कुछ समय तक कुछ ग्राहकों को उनकी रकम मियाद पूरी होने पर वापस भी करते रहे, लेकिन जब काफी संख्या में लोगों को उनकी रकम देने में टाल मटोल होने लगी तो लोगों में संदेह बढ़ता गया. किसी ने इसकी शिकायत आसनसोल मंडल कार्यालय को कर दिया, जिस पर जांच शरू हो गयी. पोस्टमास्टर पर लाखों रुपये लोगों का वापस नहीं होने की शिकायत सामने आ रही है. पोस्ट मास्टर पर करवाई की जानकारी मिलते ही पोस्ट ऑफिस जेमारी, रूपनारायणपुर के लोग बड़ी संख्या में पोस्ट ऑफिस पहुंच गये. पुलिस ने पोस्ट मास्टर के जेमारी स्थित आवास पर जांच की है. मकान से पुलिस ने काफी संख्या में अवैध स्टांप एवं दस्तावेज बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है