सिख समाज ने प्रकाश पर्व को लेकर निकाली प्रभात फेरी

नगर के गुरुद्वारा साहिब से गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी निकली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:58 PM

मिहिजाम. नगर के गुरुद्वारा साहिब से गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी निकली गयी. प्रभात फेरी मस्जिद रोड एवं स्टेशन रोड की परिक्रमा कर गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर संपन्न हुई. प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए, जो भजन कीर्तन करते हुए आगे बढ़ रहे थे. गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह गांधी ने बताया कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. 17 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन आयोजित होगी. यह नगर कीर्तन रूपनारायणपुर से आरंभ होकर चित्तरंजन, अमलादही, सिमजोरी नॉर्थ होते हुए मिहिजाम नगर भ्रमण कर गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी. मौके पर अध्यक्ष जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, रोहित सिंह, अमरजीत सिंह बिट्टू, अमरेश सिंह बिटटू, हेड ग्रंथी अमरीक सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version