पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर नाला मध्य विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों से शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी.
नाला. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर नाला मध्य विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों से शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. इसका नेतृत्व डॉ रामकृष्ण बाबू व शिक्षक सुब्रत कुमार चौधरी ने किया. प्रभातफेरी के दौरान पल्स पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. मालूम हो कि रविवार आठ दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान है. इसके लिए बनाए गए बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. छुटे हुए बच्चों को नौ एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी. डॉ रामकृष्ण बाबू ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है