अर्जुनदेव जी के शहादत दिवस पर प्रसाद किया वितरण

सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी के शहादत दिवस को याद करते हुए नगर के स्टेशन चौक पर लंगर लगाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:59 PM

मिहिजाम. सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी के शहादत दिवस को याद करते हुए नगर के स्टेशन चौक पर लंगर लगाई गयी. मौके पर हजारों राहगीरों के बीच लस्सी चुने का प्रसाद एवं कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में चालीस दिनों से जारी श्री सुखमणि साहेब जी के पाठ की लड़ी का समापन हो गया. मौके पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन व लंगर का आनंद उठाया. मिहिजाम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि आज के दिन मुगल शासकों ने सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी को गर्म तवे में बिठाकर गर्म रेत डाल दी थी, जिनके शहादत को सिख समुदाय याद करते हुए पर्व मनाते हैं. इस अवसर पर अध्यक्ष जगजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, रंजीत सिंह, रोहित सिंह, बिट्टू सिंह, शबी सिंह, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version