प्रथमा बाउरी बनीं एसएमसी अध्यक्ष तो बलराम उपाध्यक्ष
आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता अभिभावक शिवराम पाल ने की.
कुंडहित. आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता अभिभावक शिवराम पाल ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 16 सदस्यीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. पुनर्गठन के दौरान प्रथमा बाउरी को अध्यक्ष व बलराम भंडारी को उपाध्यक्ष बनाया गया. सदस्य के रूप में सोनाली पाल, रुम्पा दास, टूंपा कर, रूपा बागती, शोभा लोहार, आदेश बाउरी, चंदन वाद्यकर, आनंद बाउरी, प्रभाकर मंडल, निखिल डोकानियां को बनाया गया. कमेटी में पदेन सचिव के रूप में प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार मंडल रहेंगे. वहीं विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षक को बनाया गया है. यह जानकारी पुनर्गठन कमेटी के सचिव सह प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार मंडल ने दी. मौके पर सीआरपी संजीत मिस्त्री, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, राजू राय, प्रणव नायक, बाबन नायक, राजू लोह, राजेश बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है