नारायणपुर में क्रिसमस पर चर्चों में हुई प्रार्थना
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, मतुवाडीह, मोहनपुर समेत अन्य स्थानों पर बुधवार को ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस मना.
नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, मतुवाडीह, मोहनपुर समेत अन्य स्थानों पर बुधवार को ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस मना. क्रिसमस को लेकर प्रखंड के सभी चर्चों में सुबह से ही चहल पहल देखने को मिली. इस अवसर पर चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. क्रिसमस को लेकर चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. ईसाई समुदाय ने बताया कि हमने क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु से दुनिया के सभी लोगों में आपसी प्रेम, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है