देवली गांव में 31वां तिरोधान दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर
गुरु गौरांग मिलन परिषद की ओर से अद्वैत दास बाबाजी भक्ति शास्त्री का 31वां तिरोधान दिवस मनाने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है.
नाला. गुरु गौरांग मिलन परिषद की ओर से अद्वैत दास बाबाजी भक्ति शास्त्री का 31वां तिरोधान दिवस मनाने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. देवली गांव स्थित अद्वैत पल्ली में इस अवसर पर चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं पाला कीर्तन, श्रीमद्भागवत कथा पाठ का आयोजन होगा. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बांग्ला 17 माघ 31 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. उस दिन राधा दामोदर के स्थापन के साथ शुभ गंधादिवस के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. प्रथम दिन संगीता भंडारी की ओर से लीला कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. दूसरे व तीसरे दिन बंगाल के मशहूर कीर्तन गायक नरहरी दास बाबाजी की ओर से राधा कृष्ण एवं गौर लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. तीन फरवरी को कीर्तनिया सीमा दे की ओर से कुंजविलास कीर्तन एवं नर नारायण सेवा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. कमेटी के सदस्यों ने लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है