Loading election data...

जामताड़ा में गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू, गांधी मैदान में बन रहा पंडाल

गणेश पूजा सात सितंबर से प्रारंभ होने वाली है. शहर के गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण आयोजन समिति की ओर से कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:49 PM
an image

फोटो – 02 गांधी मैदान में तैयार किये जा रहे भव्य पंडाल संवाददाता, जामताड़ा जिले में गणेश पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. गणेश पूजा सात सितंबर से प्रारंभ होने वाली है. शहर के गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण आयोजन समिति की ओर से कराया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के कारीगरों की ओर से पंडाल का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष गांधी मैदान में पंडाल का निर्माण राजस्थान के महल व वहां की कलाकृति के तर्ज पर कराया जा रहा है. कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक मंडल ने बताया कि गणेश पूजा को लेकर बनाए जाने वाले पंडाल में महल के अंदर राजशाही ठाट-बाट, नृत्य, संगीत तथा वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थानी जहाज ऊंट को भी दिखाया जायेगा. इसके पूर्व झारखंड में कहीं भी इस तरह का पंडाल व कलाकृति नहीं बनायी गयी है. यही कारण है कि उत्साह के साथ पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. बताया कि 10 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले, ब्रेक डांस, टोरा-टोरा, मीना बाजार के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. खाने के लिए दुकानें लगाई जायेगी, जिसमें मुंबई के भेलपुरी व बनारस के पान की दुकान होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version