मां चंचला वार्षिक महोत्सव की तैयारी जोरों पर
मां चंचला द्वादश वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को समाज कल्याण समिति कार्यालय परिसर में बैठक हुई.
जामताड़ा. मां चंचला द्वादश वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को समाज कल्याण समिति कार्यालय परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने की. 16 जनवरी को आयोजित मां चंचला कलश शोभा यात्रा में जामताड़ा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं. बैठक में इस वर्ष की शोभा यात्रा को और अधिक भव्य बनाने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों में कलश कूपन और आमंत्रण-पत्र समय पर पहुंचाए जायेंगे, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल हो सकें. भाग लेने वाले छात्रों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मां चंचला महोत्सव सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है. सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षाविद् दुर्गादास भंडारी, सुदामा महतो, परेशनाथ दुबे, परेश दास, वाल्मीकी कुमार, विपिन चक्रवर्ती मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है