11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू, 18 से होगा परेड का रिहर्सल

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई.

जामताड़ा. गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. डीसी ने गणतंत्र दिवस के पूर्व साफ-सफाई, पैरेड, झांकी, मुख्य समारोह स्थल की रंगाई पुताई, झंडोत्तोलन, प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी आदि बिंदुओं पर चर्चा की. डीसी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से प्रारंभ होगा. 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसमें कुल 14 प्लाटून शामिल होंगे. प्लाटूनों में जिला बल के 02 प्लाटून (महिला/पुरुष), आइआरबी झिलुवा का एक प्लाटून, होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय जामताड़ा के एक-एक प्लाटून भाग लेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में गड्ढों की भराई, पेयजल, चलंत शौचालय, साउंड सिस्टम, समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में 14 विभागों की ओर से झांकी प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, पीएचइडी, वन, कृषि आत्मा, आपूर्ति, पुलिस, जेएसएलपीएस, परिवहन, समाज कल्याण, नगर निकाय, उत्पाद एवं अग्निशमन विभाग झांकी निकालेंगे. 26 जनवरी के दिन शराब आपूर्ति बंद रखने, मांस मछली की बिक्री बंद रखने का निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस पर फ्रेंडली क्रिकेट मैच एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारिब, डीएफओ राहुल कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, नजारत उप समाहर्ता अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे. झंडोत्तोलन का निर्धारित समय गांधी मैदान – प्रातः 09:00 बजे समाहरणालय – प्रातः 10:10 बजे एसपी कार्यालय – प्रातः 10:15 बजे जिला परिषद – प्रातः 10:25 बजे डीसी न्यायालय – प्रातः 10:55 बजे अनुमंडल कार्यालय – प्रातः 11:00 बजे एसडीपीओ कार्यालय – प्रातः 11:05 बजे साइबर थाना – प्रातः 11:10 बजे डीएफओ कार्यालय – प्रातः 11:20 बजे पुलिस लाइन – प्रातः 11:55 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें