नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी जोरों पर
नाला के नेताजी स्टेडियम मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की तैयारी जोरों पर है.
नाला. नाला के नेताजी स्टेडियम मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण एवं श्रीमद्भागवत कथा आयोजन की तैयारी जोरों पर है. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए मंडप के आसपास साफ-सफाई, यज्ञ मंडप निर्माण किया जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने कथा स्थान के लिए जगह चिह्नित किया और मेला को लेकर विचार-विमर्श किया. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया. महायज्ञ को लेकर सहयोग राशि एकत्र की जा रही है. जानकारी हो कि बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रवींद्रनाथ महतो ने भूमि पूजन एवं धर्मध्वज की स्थापना की थी. 06 से 14 मार्च तक महायज्ञ का आयोजन होगा. इससे पूर्व कुरुली नदी से कन्याओं की ओर से कलशयात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है