जामताड़ा. समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय ने डीएमएफटी व सीएसआर की समीक्षा की. उपायुक्त ने जिले में डीएमएफटी व सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिये. इस क्रम में महाप्रबंधक, एसपी माइं एरिया, चितरा को जिले में विधि-व्यवस्था व राजस्व संग्रहण को गति देने देने के लिए दो वाहन उपलब्ध कराने, डीएमएफटी योजना से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा इंट्री स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया. अंकेक्षक दल से समन्वय स्थापित करते हुए डीएमएफटी का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा. वहीं सीएसआर फंड से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने सीएसआर मद से स्वीकृत योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण से संबंधित प्रोजेक्ट/कार्ययोजना बनाकर देने का निर्देश दिया, ताकि कार्ययोजना के अनुसार उचित निर्णय लिया जा सके. लंबित योजनाओं का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी एहतेशाम वकारिब, डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएमओ दिलीप कुमार आदि मौजूद थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है