Loading election data...

मतदान के दिन बूथों पर रहेंगी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं : एमओआइसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में एमओआइसी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:07 PM

नारायणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में एमओआइसी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. एमओआइसी ने कहा कि एक जून को दुमका लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. विभाग से निर्देश प्राप्त है कि विभिन्न प्रकार के चुनावी कार्यक्रम करने हैं और मतदान केंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके लिए स्वास्थ्य सहिया, साथी सहिया एवं एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जहां कहीं भी स्वास्थ्य इमरजेंसी की समस्या हो त्वरित प्राथमिक उपचार हो. बूथों पर वृद्ध, दिव्यांग व रोगी मतदाता भी आयेंगे. उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी असुविधा न हो. अगर असुविधा होती है तो तुरंत प्राथमिक उपचार कर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करना है. 108 एंबुलेंस भी जगह-जगह पर रहेंगे. इमरजेंसी की स्थिति में मदद ली जायेगी. चिकित्सकों का विशेष दल भी गश्ती करेगा. मौके पर बीएम मुकेश कुमार, एएनएम, सहिया, साथी सहिया आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version