Loading election data...

प्राथमिक शिक्षक संघ ने लोगों से की वोट डालने की अपील

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पाॅलिटेक्निक कॉलेज में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने के बाद मतदाता जागरुकता अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:22 PM

जामाताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पाॅलिटेक्निक कॉलेज में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने के बाद मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. संघ के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने एक जून को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. कहा कि चुनाव में हर एक मत का महत्व होता है. एक-एक मत के अंतर से हार जीत का फैसला होता है. अपनी इच्छा का सरकार बनाने के लिए प्रत्येक मतदाताओं को अपने घरों से निकल कर वोट करने की आवश्यकता है. जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि उपायुक्त की ओर से स्वीप के तहत हर क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए ट्राई साइकिल, वाहन आदि देने के पहल की सराहना की. पूर्व जिला संगठन मंत्री विद्यासागर ने दुमका लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से अपील की कि आप जिसे चाहें अपना वोट दें, यह आपका अधिकार है. मौके पर जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम, संयुक्त सचिव अमरनाथ दास, प्रवक्ता दिनेश करमाली, पूर्व प्रवक्ता एसएम इमाम, उदय नारायण प्रसाद, अजय कुमार, प्रीति रविकर, दुर्गेश कुमार दुबे, मुकेश कुमार, रविकांत शर्मा, जितेंद्र भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version