नाला. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाला विस से रवींद्रनाथ महतो के चौथी बार विधायक बनने की खुशी में बड़वा स्थित आवास में उनका स्वागत किया. शिक्षकों ने विधायक रवींद्रनाथ महतो को माला पहनाकर, मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. संघ के महासचिव वरुण मंडल ने कहा कि आप जैसे महान व्यक्तित्व के धनी शिक्षकों के हर सुख दुख में खड़े होकर समस्याओं का समाधान किया है, जिसे शिक्षक समाज भूल नहीं सकता है. शिक्षकों की मांग पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू कराने, अन्य जिलों में कार्यरत शिक्षकों को गृह जिला में वापस लाने में आपकी भूमिका अहम रही है. मौके पर विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आप सबों के प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद से ही जीत संभव हो पाया है. यह जीत मेरा नहीं बल्कि आप सबों की मेहनत की जीत है. कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों की समस्याओं का समाधान करना जरूरी है. सूबे के उर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आप सबों की समस्याओं को दूर करने के लिए संवेदनशील रहे हैं. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रह्लाद चंद्र मंडल, चंद्र शेखर महतो, शशधर मंडल, वृंदावन महतो, अमर मंडल, स्वपन मंडल, रामकृष्ण हांसदा, माणिक नारायण मंडल, हरदेव यादव, गौर मंडल, दशरथ गोराई, मृणाल कांति यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है