जामताड़ा. आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने सभी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की. डीएसइ ने विद्यालयों स्थित मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सभी मतदान केंद्रों में रैंप, रैंप रैलिंग, पर्याप्त रोशनी, बिजली, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, चार्जिंग पॉइंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने काे कहा. समग्र शिक्षा अनुदान से विद्यालयों का रंग- रोगन, शौचालय की साफ-सफाई व मरम्मत कराने काे कहा. बूथों में बल्ब, पंखे इत्यादि लगाने काे कहा. ताकि मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन बूथों पर वॉलेंटियर को सक्रिय रखने के लिए प्रधानाध्यापकों से कहा. जामताड़ा व नाला विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम को निरंतर चलाने काे कहा. लोकसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर 56 फीसदी से कम मतदान हुआ था वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष मतदाता जागरुकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है